नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर सुधीर चौधरी द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत नारायण लाल शर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत शहर स.मा. के निर्देशन में महिला थानाधिकारी बृजवाला पु.नि., शाहिदा खान स.उ.नि., विनोद कुमार कानि., सूर्य प्रकाश कानि. चालक द्वारा प्रकरण संख्या 65/19, अपराध धारा- 354डी, 376, आईपीसी व 7/8 पॉक्सो एक्ट व 3-1 (w) 3-2(5) एससीएसटी एक्ट महिला थाना सवाई माधोपुर में वांछित अभियुक्त राजीव कुमार ठाकुरता उर्फ राजू बंगाली पुत्र साधन कुमार ठाकुरता निवासी नर्सिंग जी का मंदिर कागजी मोहल्ला शहर सवाई माधोपुर थाना कोतवाली स.मा. को गिरफ्तार किया गया। आरोपी वक्त घटना से फरार चल रहा था।
उक्त प्रकरण नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के उपरान्त दिनांक 05/08/2019 को दर्ज कराया था।