गंगापुर सिटी थाना पुलिस ने बदमाश अजीज उर्फ लाबू को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर राजेश सिंह ने बताया कि जिला सवाई माधोपुर के सभी थानाधिकारीगणों को अवैध हथियार व मादक पदार्थों तथा अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया हुआ है। जिसके तहत हिमांशु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी एवं कालूराम मीणा, वृताधिकारी गंगापुर सिटी के निकट सुपरविजन में धनराज मीणा थानाधिकारी गंगापुर सिटी कोतवाली के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन थाना स्तर पर किया गया है। टीम द्वारा अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए बदमाश अजीज उर्फ लाबू पुत्र बिन्दु निवासी चूली मदिना मस्जिद, गंगापुर सिटी को अवैध देशी कट्टे सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
एसपी ने बताया की अपराधी अजीज उर्फ लाबू पुत्र बिन्दु के खिलाफ हत्या का प्रयास, गम्भीर मारपीट, अवैध हथियार रखना, नकबजनी व चोरी के कुल 14 प्रकरण थाना गंगापुर सिटी, जीआरपी, टोंक कोतवाली में दर्ज है।