महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेन्ज भरतपुर व पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर सुधीर चैधरी द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना बामनवास द्वारा कार्यवाही करते हुये एक वांछित अपराधी कमल पुत्र कैलाशचन्द निवासी दातासूती थाना बामनवास को अवैध देशी लोडेड कट्टा एवं जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नीरज सिंह पुत्र रामधन सिंह निवासी गंगापुर सिटी ने थाना बामनवास पर एक प्रकरण इस आशय का दर्ज करवाया कि वह गंगापुर सिटी से दातासूती पंचायत चुनाव सामग्री देने गया था। वापस आते समय रात्रि करीब दस बजे अज्ञात तीन बदमाशान ने कट्टे का भय दिखाकर उसके साथ लूटपाट की जिस पर 23 सितंबर को थाना बामनवास पर प्रकरण नंबर 187/20 धारा 392 आईपीसी में दर्ज किया गया था। उक्त प्रकरण में हरेन्द्र कुमार को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण में कमल दातासूती व राहुल मीना फरार चल रहे थे। जिनमे कमल दातासूती अपने अन्य साथियों के साथ रास्ते में आम लोगों को हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करता था एवं अपहरण कर फिरौती लेने जैसे अपराध भी करता था जो वक्त घटना से फरार चल रहा था।
आज शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर हिमांशु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी व तेज कुमार पाठक आरपीएस वृत्ताधिकाकरी वृत बामनवास के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना बामनवास बृजेश मीना ने मय जाप्ता रामवीर हेड कांस्टेबल, हनुमान कांस्टेबल, डिप्टी सिंह कांस्टेबल, मुकुट बिहारी कांस्टेबल के साथ तलाश बदमाशान के दौरान मुलजिम कमल पुत्र कैलाशचन्द निवासी दातासूती को मय एक अवैध देशी लोडेड कट्टा मय कारतूस के गिरफ्तार किया गया है। जो थाना क्षेत्र के अलावा अन्य जिलों यथा करौली आदि में भी वारदातें कर चुका है। उक्त मुलजिम ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अभी करीब एक माह पहले ही जिला करौली के हिण्डौन थाना क्षेत्र के गांव फेलीकापुरा से भी एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया था जिसमें भी उक्त मुलजिम फरार चल रहा है।