मानटाउन थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चोरी के आरोपी रामलखन मीना पुत्र ठंडीराम मीना को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक वृत्त शहर सवाई माधोपुर राजवीर सिंह आरपीएस के सुपरविजन में व थानाधिकारी मानटाउन सुनील कुमार के नेतृत्व में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम व चोरों की गिरफतारी के अभियान के तहत थाने में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण में 24 घण्टे के अन्दर मुल्जिम रामलखन मीना पुत्र ठंडीराम निवासी भूरी पहाड़ी, कुण्डेरा जिला सवाई माधेापुर को गिरफ्तार किया गया।
साथ ही चोरी की गयी मोटरसाइकिल को भी आरोपी के कब्जे से बरामद की है। आरोपी के विरूद्व पूर्व में भी वाहन चोरी व मारपीट के प्रकरण विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज है। आरोपी से अन्य चोरी किए गये वाहनों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान जारी है। इस कार्रवाई के दौरान मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार, सहायक उप निरीक्षक हरसुख, हुकम सिंह हेड कांस्टेबल, चेतराम कांस्टेबल, विष्णु प्रताप कांस्टेबल एवं लखनलाल आरएचजी मौजूद रहे।