बाइक चोरी का सीसीटीवी फूटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मानटाउन थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए 7 मई को डीएसआईएमआईटी कोचिंग संस्था के बाहर से चोरी की गई बाइक के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार डीएसआईएमआईटी कोचिंग के प्रधान मीना ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिस पर मानटाउन थाना पुलिस के एएसआई मुकेश कुमार और हेड कांस्टेबल सोसाई लाल ने मुखबिर की सूचना पर करौली के परिता गांव के थाना कुड़गांव क्षेत्र निवासी बीस वर्षीय राहुल उर्फ यादराम मीना पुत्र विश्राम मीना को बाइक सहित सीमेंट फेक्ट्री से गिरफ्तार किया है।
इस दौरान आरोपी बाइक को बेचने की फिराक में था।
बताते चलें की आरोपी राहुल पर पूर्व में भी अलग अलग थानों में चोरी के 5 मुकदमें दर्ज हैं।