मलारना डूंगर थाना पुलिस ने खनिज विभाग की टीम पर प्राणघातक हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने प्राणघातक हमले के आरोपी वाहन मालिक संजय कुमार पुत्र रामोतार निवासी भारजा नदी मलारना डूंगर और डंपर चालक सांवरिया पुत्र हरकेश निवासी गम्भीरा मलारना डूंगर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मलारना डूंगर राजकुमार मीना के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष वर्धन अगरवाला के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा व सीओ सिटी सवाई माधोपुर राजवीर सिंह चम्पावत के सुपरविजन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
उन्होंने बताया की मलारना डूंगर थाने में दर्ज मुकदमे में अनुसंधान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद द्वारा वाहन मालिक संजय कुमार पुत्र रामोतार निवासी भारजा नदी मलारना डूंगर व डंपर चालक सांवरिया पुत्र हरकेश निवासी गम्भीरा मलारना डूंगर को खनिज विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर अवैध बजरी से भरा डंपर भगा ले जाने पर राजकीय वाहन को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इस तरह वारदात को दिया अंजाम:-
पुलिस के अनुसार वरिष्ठ वैज्ञानिक खान एवं भूविज्ञान विभाग अजय प्रकाश सिंह द्वारा एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की गई कि गत 15 मार्च को सुबह 3 बजे बजरी से भरे दो डंपर बिना नम्बरी के तारनपुर गांव से श्रीपुरा होते हुए जस्टाना रोड़ पर निकलने की सूचना पर अधोहस्ताक्षरकर्ता मय होमगार्ड जवान के श्रीपुरा रोड़ पर बजरी से भरे डंपर को चैक करने पहुंचे थे। मौके पर पहुंचते ही एक बजरी से भरा हुआ डंपर निकल भागा जो लोगों के अनुसार सीताराम मीना व जगदीश निवासी तारनपुर का होना बताया गया।
अधोहस्ताक्षरकर्ता जैसे ही आगे बढ़ा तो एक बजरी से भरा बिना नम्बरी (बिल्कुल नया) डंपर को रूकने का इशारा किया गया तो डंपर चालक ने रोकने के बजाय और तेज गति से चलाते हुए अधोहस्ताक्षरकर्ता के सरकारी वाहन को साईड से टक्कर मार दी। साथ ही अन्य चल रही दो बोलेरो गाड़ी को भी टक्कर मारते हुए भाग गया। डंपर का पीछा भी किया गया लेकिन होमगार्ड जवान को चोट लगने से ज्यादा दूर तक पीछा नहीं किया जा सका।
लोगों ने इस नये डंपर के मालिक (पार्टनरशीप में) के नाम संजय भारजा व रामवतार निवासी भारजा, हंसराज मीना, हीरालाल निवासी बेरखण्डी (बाटोदा), राजेश कुंडाल व राजाराम निवासी बगडी (लालसोट) एवं रिन्कू मीना निवासी पड़ाना का होना बताया गया। इस दौरान एक बोलेरो का भी पीछा किया गया लेकिन वह भी भागने में सफल हो गया।
ये रहे पुलिस टीम में शामिल:-
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में मलारना डूंगर थानाधिकारी राजकुमार मीना, सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद सिंह, कल्ली सिंह हेड कांस्टेबल, मुकेश कुमार हेड कांस्टेबल, रामेन्द्र सिंह कांस्टेबल, शारूप कांस्टेबल, विनोद कांस्टेबल एवं शिवहरी कांस्टेबल शामिल रहे।