खण्डार थाना पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। खण्डार थानाधिकारी अमरेश सिंह ने बताया की सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक के हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा व सीओ ग्रामीण सवाई माधोपुर अनिल डोरिया के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया की खण्डार थाना पुलिस ने मय जाप्ता द्वारा गत मंगलवार को रात्रिकालीन गश्त के दौरान प्रिंस सैन पुत्र रामेश्वर सैन निवासी श्योपुर मध्य प्रदेश, पवन गौड पुत्र जगदीश निवासी सलापुरा श्योपुर मध्य प्रदेश, सोमेश मीना पुत्र मलखान निवासी मेवाडा मानपुर मध्य प्रदेश, देवेश सैन पुत्र गोपाल सैन निवासी खातौली जिला कोटा, हरताज सिंह पुत्र गुरूवीर निवासी कोटरा मानपुर मध्य प्रदेश, कमल पुत्र श्योनारायण निवासी पादडा बिस्थापित खण्डार जिला सवाई माधोपुर, बलवीर पुत्र रामस्वरूप निवासी हिम्मतपुरा की ढाणी, खण्डेवला खण्डार एवं युनुस खान पुत्र युसुफ निवासी कस्बा खण्डार को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी अमरेश सिंह, अमर चंन्द्र हेड कांस्टेबल, संजय कांस्टेबल, विजेन्द्र हेड कांस्टेबल एवं ऋषि कांस्टेबल शामिल रहे।