शांति भंग करने के 6 आरोपी गिरफ्तारः-
अजीत हैड कांस्टेबल थाना खण्डार ने जीतेन्द्र उर्फ कंसू पुत्र प्रभूलाल निवासी छाँण थाना खण्डार जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
धर्मेन्द्र हैड कांस्टेबल थाना वजीरपुर ने मुकेश पुत्र प्यारेलाल मीना निवासी पीपली का मठ फुलवाडा थाना वजीरपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
देवीलाल हैड कांस्टेबल थाना बाटोदा ने राजनारायण पुत्र रामदन, कुलदीप पुत्र कैलाश, सुमन पुत्र पंखीलाल निवासीयान बिन्जारी थाना बाटोदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
ममता हैड कांस्टेबल थाना बाटोदा ने हंसा उर्फ हंसराज पुत्र हीरालाल निवासी बैरखण्डी थाना बाटौदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब परिवहन करते 1 आरोपी गिरफ्तारः-
संतोषीलाल हैड कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी ने ललित कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी सुभाष कॉलोनी कोलीपाड़ा गंगापुर सिटी को अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी शास्त्री पार्क के पास नसिया कॉलोनी गंगापुर सिटी में अवैध शराब ले जाते हुए पाया गया। जिससे लाइसेंस बाबत पूछा तो संतोषजनक जबाब नहीं दिया जिस पर आरोपी को मय 46 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 462/2020 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में थाना गंगापुर सिटी पर दर्ज किया गया।
दर्ज मुकदमात का 1 आरोपी गिरफ्तार:-
श्रीराम हैड कांस्टेबल थाना बाटोदा ने रामोतार पुत्र धनसिंह निवासी मोरपा पुलिस थाना बाटोदा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया।