पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज गुरुवार को आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार दिलीप पुत्र मोहनलाल उर्फ श्रीराम कोली निवासी गुरुद्दारा के पास शहर सवाई माधोपुर, लालाराम पुत्र छीतरलाल गुर्जर निवासी वाहेडा थाना डिग्गी जिला टोंक, दिलीप पुत्र कैलाश कैसिया कंजर निवासी रामगढ़ की ढाणी आदलवाड़ा कलां को शांति भंग करने के अरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए अहमद पुत्र मुनीर तेली निवासी वजीरपुर, कलाम पुत्र नईमुद्दीन पठान निवासी इमाम चौक वजीरपुर को गिरफ्तार किया गया।
ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में लोकेन्द्र पुत्र रामवतार मीणा निवासी अडूसापाडा लहचोड़ा थाना मानपुर जिला श्योपुर एमपी, राजेन्द्र कुमार मीना पुत्र रामजीलाल मीना निवासी धौराला बौंली को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार अवैध बजरी भरकर ले जाते हुए मिलने पर ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र रामस्वस्वरूप मीना निवासी श्रीरामपुरा थाना लालसोट जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया।