शान्ति भंग के आरोप में 5 आरोपी गिरफ्तार:-
वीरेन्द्र सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन ने भवानी सिंह पुत्र टीकाराम निवासी मीना कालोनी थाना मानटाउन स.मा., गजब सिंह पुत्र जगदीश गुर्जर निवासी बाडोलास थाना सूरवाल स.मा. को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
रामसिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना मानटाउन ने महेश पुत्र रामप्रसाद गर्ग निवासी इन्द्रा कालोनी थाना मानटाउन स.मा., अखिलेश गर्ग पुत्र महेशचन्द गर्ग निवासी इन्द्रा कालोनी थाना मानटाउन स.मा., पुरुषोतम शर्मा पुत्र रतनलाल निवासी सब्जी मण्डी आलनपुर थाना कोतवाली स.मा. को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 8 आरोपी गिरफ्तार:-
फैयाज खान हैड कानि. थाना सूरवाल ने रामकेश पुत्र रामपाल निवासी नींदडदा थाना सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
कैलाश चन्द स.उ.नि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने पदम सिंह पुत्र धनफूल निवासी राधेकी थाना बामनबास जिला सवाई माधोपुर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
रामकिसन स.उ.नि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने बलराम पुत्र रामफूल निवासी चौथ का बरवाड़ा को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
मीठालाल हैड कानि. थाना बाटौदा ने महेन्द्र सिहं पुत्र बनवारीलाल निवासी टिगरिया थाना बाटोदा को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
श्रीराम हैड कानि. थाना बाटौदा ने हेमराज पुत्र गिर्राज निवासी भावड थाना बाटोदा को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
रमेश कुमार पु.नि. थानाधिकारी थाना गंगापुर सिटी ने जलसिंह पुत्र पृथ्वीराज निवासी शिवाला पोस्ट बगलाई थाना पिलोदा, कमलेश धाकड पुत्र मदनलाल निवासी उनियारा जिला टोंक, उदयसिहं पुत्र रामप्रताप निवासी मेठी वजीरपुर थाना वजीरपुर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
1 वारंटी गिरफ्तार:-
नरेन्द्र सिंह हैड कानि. थाना सूरवाल नें शकिल पुत्र झण्डू खान निवासी जडावता थाना सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व आमदा गिरफ्तारी वारन्ट न्यायालय एसीजेएम कोर्ट स.मा. द्वारा कोर्ट केश नं. 440/17 सरकार बनाम झण्डू में गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।
शराब पीकर उत्पात मचाते 4 आरोपी गिरफ्तार:-
रमेश कुमार पु.नि. थानाधिकारी थाना गंगापुर सिटी ने अशोक कुमार पुत्र मुकेशराम निवासी बडौली थाना वजीरपुर, अतरसिहं पुत्र गंगासहाय निवासी वार्ड नं. 35 सरकारी स्कूल के पीछे सलोदा गंगापुर सिटी, आसाराम पुत्र हंसा गुर्जर निवासी वार्ड 35 सरकारी स्कूल के पीछे सालोदा गंगापुर सिटी, विक्रम सिहं पुत्र देवी सिंह निवासी करौली फाटक सालोदा थाना उदई मोड को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।