शांति भंग करने के आरोप में 7 आरोपी गिरफ्तारः-
मुकेश कुमार हैड कांस्टेबल थाना कोतवाली ने जुबेर पुत्र आजम अली निवासी सूरवाल , निसार अली पुत्र नजर अली निवासी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार सियाराम हैड कांस्टेबल थाना सूरवाल ने संजय शर्मा पुत्र स्व० राजेन्द्र प्रसाद शर्मा निवासी भगवतगढ़ को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार वीरसिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना खण्डार ने चेतन पुत्र रामचरण निवासी दौलतपुरा, धर्मराज पुत्र रामवतार निवासी सोनकच्छ, नरेश पुत्र विजयसिंह निवासी क्यारदा खुर्द, महेन्द्र पुत्र सीयाराम निवासी केथुदा खातोली जिला कोटा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात का 1 आरोपी गिरफ्तारः-
योगेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना वजीरपुर ने केशव मीना पुत्र जगदीश निवासी परीता कुडगांव जिला करौली को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना वजीरपुर पर मुकदमा नंबर 149/21 धारा 365, 342, 327, 364ए, 323, 506, 143 ता.हि. में दर्ज किया गया था।
शराब पीकर वाहन चलाते 1 आरोपी गिरफ्तारः-
अब्दुल रहमान सहायक उपनिरीक्षक थाना सूरवाल ने मनराज उर्फ मुनिम पुत्र रामकेश मीना निवासी एण्डा मलारना डूंगर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब बेचते 2 आरोपी गिरफ्तारः-
भागवत सिह सहायक उपनिरीक्षक थाना बाटोदा ने सोनू पुत्र रामकेश निवासी बिछोछ को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी पुलिया के पास ग्राम बैराड़ा में अवैध शराब बेचते हुए पाया गया। जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 48 पव्वे अवैध देशी शराब के जप्त कर धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना बाटोदा पर प्रकरण संख्या 145/21 दर्ज किया गया।
इसी प्रकार लखनलाल हैड कांस्टेबल थाना सूरवाल ने कालू पुत्र जैना निवासी रामगढ़ ढाणी चौथ का बरवाड़ा को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी अर्णेश्वर महादेव तिराहा ग्राम भगवतगढ़ में अवैध शराब ले जाते हुए पाया गया। जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 लीटर अवैध हथकड़ शराब जप्त कर धारा 16/54 एक्साइज एक्ट में थाना सूरवाल पर प्रकरण संख्या 189/21 दर्ज किया गया।