शांति भंग करने के आरोप में 12 आरोपी गिरफ्तारः-
जितेन्द्र सिहं सहायक उपनिरीक्षक थाना कोतवाली सवाई माधोपुर ने करण सिहं पुत्र आनन्दीलाल जैलिया निवासी रैगर मोहल्ला शहर सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार हेमन्त कुमार हैड कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी ने मुनिराम पुत्र गंगाविशन निवासी रामसिंहपुरा, मुनेश पुत्र रामकेश मीना निवासी बिछोछ, रवि कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी सुन्दरी, मनराज पुत्र रामचरण मीना निवासी बिछोछ, विनोद पु्त्र रामस्वरुप निवासी ओडच सपोटरा जिला करौली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार रुपसिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना मलारना डूंगर ने भोला कुमार पुत्र पवन मण्डल निवासी राधानगर थाना कस्बा जिला पुरनिया बिहार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार हेमेन्द्र हैडकांस्टेबल थाना वजीरपुर ने रामहरि पु्त्र श्रीफूल जयसीराम पुत्र फूल, जसराम पुत्र मनफूल निवासीयान मीना बडौदा, राधे पुत्र भगबन्ता, विक्रम पुत्र राधे निवासीयान श्यारोली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सट्टे की खाईवाली करते हुए 1 आरोपी गिरफ्तारः-
छोटेलाल हैड कांस्टेबल थाना पीलोदा ने आरामी पुत्र प्रभूलाल मीना निवासी पीलोदा को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सोसायटी दरवाजा के सामने सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची, बॉलपैन व 1150 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर धारा 13 आरपीजीओ में थाना पीलोदा पर प्रकरण संख्या 110 /2021 दर्ज किया गया।
अवैध शराब बेचते 1 आरोपी गिरफ्तारः-
मुकेश सहायक उपनिरीक्षक थाना उदेई मोड़ ने हाकिम पुत्र हरिप्रसाद निवासी अम्बेडकर धर्मशाला के पास मिर्जापुर गंगापुर सिटी को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी काजी कॉलोनी रोड़ कॉलेज के पास गंगापुर सिटी में अवैध शराब बेचते हुए पाया गया।
जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 49 पव्वे अवैध देशी शराब के जप्त कर धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना उदेई मोड पर प्रकरण संख्या 287/21 दर्ज किया गया।
दर्ज मुकदमात के 1 आरोपी गिरफ्तारः-
सुरज्ञान सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना सूरवाल ने हेमराज पुत्र बीरवाल निवासी कौशाली सूरवाल को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना सूरवाल पर मुकदमा नंबर 116/2021 धारा 379 आईपीसी व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में दर्ज किया गया था।