दर्ज मुकदमात का 01 आरोपी गिरफ्तार:-
मुकेश कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना रवांजना डूंगर ने हंसराज बैरवा पुत्र बनीराज बैरवा बैरवा निवासी कोटी ढाणी तन पाँचोलास रवांजना डूंगर को दर्ज मुकद्मात में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना रवांजना डूंगर पर मुकदमा नंबर 111/2021 धारा 363,366 आईपीसी व 16/17 पोक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया था।
शांति भंग करने के आरोप में 13 आरोपी गिरफ्तारः-
श्यामसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना बहरावण्डा कलां ने सत्यनारायण पुत्र मोहन निवासी खण्डार, रामसिंह पुत्र घनश्याम निवासी सिंगोर कलां, हनुमान पुत्र सियाराम निवासी बहरावण्डा कलां को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार भगवानलाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना खण्डार ने रामेश्वर पुत्र कल्याण निवासी परसीपुरा खण्डार, सुनील पुत्र राधेश्याम पादडा खण्डार, ठेकसिंह पुत्र मुरारीलाल निवासी बहरावण्डा कलां को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकेशचन्द शर्मा उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना चौथ का बरवाड़ा ने रामजीलाल पुत्र हजारी निवासी बनेठा जिला टोंक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार फकरुद्दीन हैड कांस्टेबल थाना रवांजना डूंगर ने देशराज पुत्र बाबूलाल बैरवा निवासी टोडरा रवांजना डूंगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार वीरेन्द्र सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना कोतवाली ने राजेन्द्र सिंह उर्फ राजेन्द्र प्रसाद पुत्र रामेश्वर, मुकेश गुर्जर पु्त्र रामेश्वर निवासीयान जालपा खेडी रवांजना डूंगर सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार धर्मेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल थाना कोतवाली ने लाखन पुत्र लक्ष्मीनारायण मीना, दिनेश मीना पु्त्र श्रीफूल मीना, हरिकेश पुत्र रामस्वरुप मीना निवासीयान श्यामपुरा मलारना डूंगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
ध्वनि प्रदूषण का 01 आरोपी गिरफ्तार:-
फकरुद्दीन हैड कांस्टेबल थाना रवांजना डूंगर ने असरार अहमद पुत्र निसार उर्फ विसार खान निवासी जैतपुर खण्डार को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान पीएचसी के सामने ग्राम फलौदी में ट्रैक्टर में तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुए पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर रवांजना डूंगर पर धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।