शांति भंग करने का 1 आरोपी गिरफ्तार:-
विरेन्द्र सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. ने साजिद खां पुत्र अब्दुल सलाम निवासी आदर्श नगर बी थाना मानटाउन स.मा. को शांति भंग करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
2 वारंटी गिरफ्तार:-
मुरारीलाल स.उनि. थाना खण्डार स.मा. ने फरार वारंटी फिरोज पुत्र इकबाल अहमद निवासी जवाहर नगर कॉलोनी थाना भवानी मण्डी जिला झालावाड को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध सरकार बनाम कब्बू कोर्ट केस नम्बर 302/10 न्यायालय श्रीमान एमजेएम स.मा. द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
घनश्याम हैड. कानि थाना चौथ का बरवाड़ा स.मा. ने फरार वारंटी हरकेश पुत्र कन्हैयालाल निवासी विलोपा थाना चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध सरकार बनाम हरकेश कोर्ट केस नम्बर 344/16 में न्यायालय एमजेएम स.मा. द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
दर्ज मुकदमात के 2 आरोपी गिरफ्तार:-
प्रेमप्रकाश हैड. कानि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने सुमरत सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी सत्संग भवन के सामने सैनिक कोलोनी मिर्जापुर थाना सदर गंगापुर सिटी व रुकमकेश पुत्र राजाराम निवासी जीवद नवाडया मीना ढाणी थाना बाटौदा को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना सदर गंगापुर सिटी पर मु.नं. 144/2019 धारा 332,353,34 ता.हि. में दर्ज किया गया था।