जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग – अलग मामलों में आज शुक्रवार को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की अमरसिंह मीना पुत्र सुखीराम मीना निवासी लहाबद थाना नादौती हाल निवासी मधूवन वाटिका गंगापुर सिटी, मुकन पुत्र गोपाल निवासी विजयपुरा चौथ का बरवाड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य मामलों में वांछित आरोपी सुनील सैन पुत्र रघुवीर प्रसाद सैन निवासी जगन्नाथपुरा प्लाट नम्बर 19 कल्याण नगर जयपुर थाना मुहाना मण्डी जयपुर, सुन्दर धोबी पुत्र पूरनसिंह धोबी निवासी खण्डीप वजीरपुर हाल शीतला कॉलोनी गुडगांव थाना सेक्टर 5 गुडगांव हरियाणा, भगवान सहाय उर्फ राकला उर्फ काडा पुत्र मदन सिहं निवासी गहनोली बाटोदा को गिरफ्तार किया गया।