बजरी माफियाओं द्वारा बनास नदी में अवैध बजरी खनन/परिवहन को रोकते समय पुलिस कांस्टेबल पर हमला करने के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही दो ट्रैक्टर – ट्रॉलियों को भी जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी शम्भू दयाल पुत्र हाबुडा निवासी भूखा थाना मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर, विमल पुत्र शम्भू दयाल निवासी भूखा मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर, नाहर सिंह उर्फ नाहरू पुत्र घासीराम निवासी भूखा मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर, राकेश पुत्र तुलसीराम निवासी भूखा मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुरए एवं मनराज पुत्र बाबूलाल निवासी भूखा मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गत दिनांक 14/04/2022 को मुखबिर ने सूचना दी की शम्भू मीना निवासी भूखा जो की कीरो की ढाणी के पास रहता है, के नीचे बनास नदी में एक व्यक्ति ट्रैक्टर में झाबी लगाकर बनास नदी में बजरी खनन कर ट्रोलियों में बजरी भर रहा है। जिस पर जनार्दन कांस्टेबल द्वारा बजरी खनन व परिवहन को रोकने का प्रयास किया गया तो बजरी माफियाओं द्वारा कांस्टेबल के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर – ट्रॉली व झाबी को लेकर चले गये। पुलिस कांस्टेबल साथ मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया गया।
जिनके आरोपियों की तलाश हेतु सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुनिल कुमार विश्नोई के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजौरा एवं राजवीर सिंह वृत्ताधिकारी वृत्त शहर सवाई माधोपुर के सूपरविजन में थानाधिकारी सुनिल कुमार के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश हेतु टीम गठित की गई। आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की गई। गत शुक्रवार को आरोपी शम्भू दयाल पुत्र हाबुडा निवासी भूखा थाना मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर, विमल पुत्र शम्भू दयाल निवासी भूखा मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर, नाहर सिंह उर्फ नाहरू पुत्र घासीराम निवासी भूखा मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर, राकेश पुत्र तुलसीराम निवासी भूखा मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुरए एवं मनराज पुत्र बाबूलाल निवासी भूखा मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।