जिला पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं वृताधिकारी वृत्त ग्रामीण सवाईमाधोपुर के निकट सुपरिवजन में थाना खण्डार पुलिस ने ग्राम बाढपुर से हेमराज हत्याकाण्ड के आरोपी कैलास चन्द पुत्र भागचन्द गुर्जर, राकेश उर्फ रामकेश पुत्र कैलाश चन्द गुर्जर, रामवीर पुत्र कैलाश चन्द गुर्जर, मुकेश पुत्र जगन्नाथ गुर्जर व रामसिंह पुत्र लक्ष्मण गुर्जर निवासी बाढपुर को मु.नं. 209/2020 अपराध धारा 143, 341, 323, 379, 302, 120बी ता.हि, में गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार सभी आरोपी पी.सी. रिमाण्ड पर चल रहे हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव बाढपुर में 29 अगस्त को सुबह हेमराज गुर्जर का शव अपने बाड़े में टीनशेड की बल्ली में रस्सी का फंदे पर लटका हुआ मिला था। परिजनों द्वारा उसके ही गांव बाढपुर के नामजद आरोपियों द्वारा हत्या कर शव को लटकाने व आत्महत्या का रूप देने की आशंका जाहिर करने पर रिपोर्ट पेश की थी।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में विनोद कुमार उ.नि. थानाधिकारी, रामबाबू स.उ.नि., कप्तान सिंह स.उ.नि., सोसाईलाल हैड कानि., कमल कानि., शेरसिंह कानि., विजेन्द्र कानि. व सुनील कानि. शामिल थे।