शांति भंग करने के आरोप में 3 आरोपी गिरफ्तारः-
श्रकिशन मीणा पुलिस निरीक्षक थाना बौंली ने सुरेश पुत्र मोहन निवासी गोलपुर थाना बौंली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार विजेन्द्र सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना सदर गंगापुर सिटी ने हंसराज पुत्र मनोरी निवासी तलावड़ा शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार रामराज सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने धर्मसिंह पुत्र राजाराम निवासी अडूडी सूरवाल शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सट्टे की खाईवाली करते हुए 1 आरोपी गिरफ्तारः-
भरत सिंह एएसआई थाना खण्डार ने चतर पुत्र रामरतन निवासी खण्डार को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी बस स्टेण्ड खण्डार सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची, बॉलपैन और 925 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर धारा 13 आरपीजीओ में थाना खण्डार पर प्रकरण दर्ज किया गया
फैशन की दुनिया में एक नया नाम – क्लब फॉक्स सवाई माधोपुर, जहां आपको मिलेंगे एक से एक बढ़िया कपड़े वो भी लेटेस्ट डिज़ाइन में, यहां सूट, ब्लेजर, जैकेट, स्वेट शर्ट, बेसकोट, स्वेटर, डेनिम जीन्स, पार्टीवियर शर्ट, टी-शर्ट, लोअर, ट्राउज़र, फॉर्मल पेंट – शर्ट, कैज़ुअल शर्ट आदि मिलेंगे, 600 स्टोर्स में से सवाई माधोपुर क्लब फॉक्स बेस्ट स्टोर्स में पा चुका है छठा स्थान, वहीं बेस्ट सेलर में यह स्टोर हासिल कर चुका है 9वां स्थान।
दीवाली ऑफर – 2 कपड़े खरीदने पर 6 कपड़े लेकर जाएं
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : – 9929421787, 7014585283
रवि जैन – क्लब फॉक्स, सवाई माधोपुर
पता – क्लब फॉक्स, लाला ट्रेडर्स के पास मंडी रोड़, सवाई माधोपुर