Raबहरावण्डा कलां थाना पुलिस ने चोरी के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने कैलाश पुत्र बद्री, नरेश उर्फ गोलू पुत्र रामफुल, सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर पुत्र रामदयाल एवं हनुमान उर्फ थापा पुत्र मोहनलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 14 अगस्त को राधेश्याम गुप्ता पुत्र जगाराम निवासी बालेर ने अपने सूने मकान से 15 तोला सोना आधा किलो चांदी व 50000 रूपए चोरी हो जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।
जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिहं के निर्देशानुसार एवं सुरेन्द्र कुमार दानौदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर व राकेश राजौरा सी.ओ. ग्रामीण सवाई माधोपुर के सुपरवीजन में थानाधिकारी श्यामसिंह पुलिस निरीक्षक थाना बहरावण्डा कलां द्वारा वाछित आरोपीयान की तलाश हेतु थाना हाजा से दो टीम जिसमें एक टीम में किरोडी लाल सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व में एवं दूसरी टीम अजीत सिहं हैड कांस्टेबल के नेतृत्व में गठित की गई। दोंनो टीमों के प्रयासों से गत सोमवार को बालेर पावर हाउस के पास से किरोडी लाल सहायक उप निरीक्षक मय जाप्ता के द्वारा मुकदमा हाजा के वांछित आरोपी कैलाश पुत्र बद्री निवासी बालेर, नरेश उर्फ गोलू पुत्र रामफुल निवासी बालेर एवं दूसरी टीम इन्चार्ज अजीत सिंह हैड कांस्टेबल मय जाप्ता द्वारा वांछित आरोपी सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर पुत्र रामदयाल निवासी बालेर एवं हनुमान उर्फ थापा पुत्र मोहनलाल निवासी बालेर थाना बहरावण्डा कलां जिला सवाई माधोपुर को इसरदा की झोंपड़ी से कानरदा की झोंपड़ी की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया।