मित्रपुरा थाना पुलिस ने बजरी की रैकी करने एवं शांति भंग के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी मुरारी पुत्र भागचन्द, धोलूराम पुत्र राजाराम, मेघराज पुत्र गोपाल एवं जयप्रकाश पुत्र लल्लू प्रसाद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाश चंद व वृत्त बौंली मीना मीणा के निकटतम सुपरविजन में कानून व्यवस्था कायम रखते हुए गत बुधवार को गश्त के दौरान रिको एरिया जटलाव में पुलिस की लोकेशन रख कर बजरी की रैकी करने एवं समझाइश करने पर शांतिभंग करने पर मुरारी पुत्र भागचन्द निवासी गुडला नदी बौंली, धोलूराम पुत्र राजाराम निवासी राठौद बौंली, मेघराज पुत्र गोपाल निवासी नाहरी चौथ का बरवाड़ा, जयप्रकाश पुत्र लल्लू प्रसाद बैरवा निवासी मिर्जापुरा लालसोट जिला दौसा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटर साइकिल भी जब्त की है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी श्रीकिशन, फकरूददीन हेड कांस्टेबल, ओमप्रकाश कांस्टेबल, सुरेन्द्र सिंह कांस्टेबल एवं चेतनराम कांस्टेबल शामिल रहे।