खण्डार थाना पुलिस ने सट्टे के खाईवाली करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की एक टीम ने सियाराम उर्फ भूरया पुत्र हरिकिशन निवासी मीना मौहल्ला खण्डार एवं बलराम पुत्र रामजीलाल निवासी नागर का मौहल्ला खण्डार को गिरफ्तार कर 15 हजार 670 रुपए की राशि बरामद की है। वहीं पुलिस की दूसरी टीम ने गोविन्द पुत्र रामस्वरुप निवासी छापर कॉलोनी खण्डार एवं बलराम पुत्र जगदीश निवासी मीना मौहल्ला खण्डार को गिरफ्तार कर 14 हजार 950 रुपए की राशि बरामद की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह एवं सुरेन्द्र दानौदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के मार्गदर्शन एंव वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण राकेश राजौरा के निर्देशन में भगवान लाल थानाधिकारी थाना खण्डार द्वारा दो टीम भरत सिंह और राजबब्बर सिंह के नेतृत्व में गठित की गई । दोनों टीमों द्वारा मुखबिर की सूचना पर कस्बा खण्डार में अलग-अलग जगह से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। भरतसिंह व टीम द्वारा नायपुर बस स्टेण्ड से सियाराम उर्फ भूरया पुत्र हरिकिशन निवासी मीना मौहल्ला खण्डार एवं बलराम पुत्र रामजीलाल निवासी नागर का मौहल्ला खण्डार को गिरफ्तार कर 15 हजार 670 रुपए की राशि बरामद की है।
इसी प्रकार राजबब्बर सिंह व टीम द्वारा सवाई माधोपुर रोड़ पेट्रोल पम्प के पास सार्वजनिक स्थान से गोविन्द पुत्र रामस्वरुप निवासी छापर कॉलोनी खण्डार एवं बलराम पुत्र जगदीश निवासी मीना मौहल्ला खण्डार को गिरफ्तार कर 14 हजार 950 रुपए की राशि बरामद की है। इस तरह सट्टा उपकरण सहित कुल सट्टा राशि 30 हजार 620 रुपए बरामद किए है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस की एक टीम में भरत सिहं सहायक उप निरीक्षक, गजानन्द कांस्टेबल, सुनिल कांस्टेबल, दिगम्बर कांस्टेबल एवं संदीप कांस्टेबल शामिल रहें। इसी प्रकार दूसरी टीम में राजबब्बर सिंह एएसआई, मनीष हैड कांस्टेबल, जगदीश कांस्टेबल एवं हुकमाराम कांस्टेबल शामिल रहे।