वजीरपुर थाना पुलिस ने व्यापारी पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी केशव मीना के सहयोगी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी गब्बर मीना पुत्र हंसराम निवासी पाटोरन जिला करौली को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने सवाई माधोपुर जिले में आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने, मादक पदार्थों एवं अवैध आग्नेयास्त्रों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी के निकटतम सुपरविजन में गठित टीम प्रभारी योगेन्द्र शर्मा थानाधिकारी वजीरपुर द्वारा आरोपी गब्बर मीना पुत्र हंसराज मीना निवासी करौली को जिला कारागृह करौली को आईपीसी व आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी योगेंद्र शर्मा, मानवेन्द्र सिंह कांस्टेबल, जितेंद्र कांस्टेबल एवं दीपक कांस्टेबल शामिल रहे।