नाकाबंदी तोड़ने वाले बजरी माफिया को किया गिरफ्तार
बजरी माफियाओं द्वारा खण्डार एसडीएम कार्यालय के सामने नाकाबंदी तोड़ने के दुस्साहसिक प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए एसपी सुधीर चौधरी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीओ ग्रामीण और खण्डार एसएचओ को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इस पर बुधवार को बजरी माफिया रामसिंह गुर्जर निवासी खण्डार को खण्डार पुलिस ने मय स्कोर्पियो कार गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उससे पूछताछ कर अन्य साथियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।