वजीरपुर थाना पुलिस ने अपहरण एवं फिरोती के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी सुनिल मीना को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी थाना वजीरपुर योगेन्द शर्मा ने बताया कि गठित टीम द्वारा आरोपी सुनील पुत्र अमर सिंह निवासी गश्तीपुरा वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर को एक मुकदमे में गिऱफ्तार किया है।
गौरतलब है कि गत 14 अगस्त 2021 की शाम को वजीरपुर के दो युवक बंजरंगपुरा हनुमान मंदिर पर दर्शन करने जा रहे थे। आरोपी नेहरू मीना व उसके अन्य साथियों बदमाशों ने रोका और अपहरण कर लिया। छोड़ने की ऐवज में अपह्रत युवकों के परिजनों से फिरौती के रूप में दो लाख रूपयों की माँग की। जिस पर पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस थाना वजीरपुर द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरोपियान के चुगल से युवकों को छुड़ाया गया। तब से ही आरोपी सुनील मीना अपने साथियों के साथ फरार था।
गत दिनांक 16/08/2021 की रात्री को सपोटरा में पेट्रोल पम्प लूट की योजना आरोपी सुनील मीना ने अपने साथियों के साथ बनायीं जिस पर पुलिस थाना सपौटरा द्वारा आरोपियान के विरूद्द अभियोग संख्या 270/2021 दर्ज किया गया तथा आरोपी सुनील मीना पर पुलिस अधीक्षक जिला करौली द्वारा 2000 रू ईनाम की घोसणा की। अभियुक्त के विरूद्व लूट, डकैती की योजना व हत्या के प्रयास जैसे आधा दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपी से पूछताछ जारी है। इस दौरन पुलिस टीम में योगेन्द्र शर्मा थानाधिकारी थाना वजीरपुर, रणधीर सिंह कॉन्स्टेबल, जीतेन्द्र कॉन्स्टेबल एवन सत्यप्रकाश कॉन्स्टेबल शामिल रहें।