जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर सुधीर चौधरी आईपीएस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के संबंध में दिये गये निर्देशों की पालना मे दिनांक 3/9/2020 को गंगापुर सिटी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, वृत्ताधिकारी कालूराम मीना के निर्देशन मे थानाधिकारी दिग्विजय सिंह पु.नि. मय स्पेशल टीम के लोको फाटक पर नाकाबन्दी कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी की नसिया कॉलोनी में हुई फायरिंग का आरोपी दिलखुश मीना अपनी थार जीप में फाटक की तरफ आ रहा है। सूचना पर एक लाल रंग की थार गाड़ी को रोका तो उसमे दिलखुश मीना निवासी गज्जूपुरा थाना सपोटरा बैठा हुआ था। जिसकी तलाशी ली तो उसके पास एक देशी कटटा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। मुलजिम के विरूद्व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे पृथक से मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ की जा रही है। मुलजिम के कब्जे से मिली थार जीप को भी जप्त किया गया।
उल्लेखनीय है की दिनांक 22/08/2020 को नसिया कॉलोनी मे एक किराये के मकान मे मुल्जिम दिलखुश, विकास, मुनीराज व जयसिंह किराये से रहते थे। उस दिन रात्री करीब 10:00 बजे चारों शराब के नशे मे कमरे में देशी कटटा बारी बारी से लहरा रहे थे। तभी अचानक गोली चल गई व विकास मीना के सिर मे गोली लग गई, जिसका अभी जयपुर मे ईलाज चल रहा है। घटना के बाद हथियार व कारतूस लेकर उक्त तीनों मुल्जिम वहां से फरार हो गये। बाद मे पुलिस ने जयसिंह को सपोटरा जिला करौली से गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने घटना के मुख्य अभियुक्त दिलखुश पुत्र हरीचरण मीना निवासी गज्जुपुरा थाना सपोटरा को मय हथियार के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुल्जिम से हथियार लाने बाबत गहनता से पूछताछ की जा रही है।