गंगापुर सिटी थाना पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने हत्या के आरोपी रामकिशोर उर्फ काडा पुत्र नारायण गुर्जर को गिरफ्तार किया है। सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि गत 6 अक्टूबर को गंगापुर सिटी क्षेत्र के ग्राम थली में रामखिलाड़ी गुर्जर की हत्या का खुलासा कर मुख्य आरोपी रामकिशोर पुत्र नारायण गुर्जर निवासी थली को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि गत 6 अक्टूबर को मृतक रामखिलाड़ी निवासी थली शाम को 5 बजे अपने ट्रैक्टर से घर से रेती गांव की ओर सरसों का बीज लेने जा रहा था। जिसकी ट्रैक्टर से जबरन उतारकर खुटला बस स्टैंड बाबा के आश्रम के पीछे थड़ी के बाहर ले जाकर मारपीट कर हत्या कर दी थी। इस दर्दनाक हत्या के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाश चंद के निर्देशन में वृताधिकारी मुनेश कुमार मीना के सुपरविजन एवं थानाधिकारी गंगापुर सिटी कैलाश चंद के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया था।
विभिन्न टीमों द्वारा मृतक के परिवार जनों एवं मित्रों व घटनास्थल के आस – पास लोगों से पूछताछ कर सूचना एकत्रित की गई। मृतक को अंतिम समय किसके साथ देखा गया इसकी जानकारी जुटाई गई। मामले की जांच करने पर सामने आया कि रामकिशोर उर्फ काडा द्वारा हत्या की गई है। रामकिशोर को तलाश किया गया तो वह घर से गायब मिला। गठित टीम द्वारा पिपलाई से रामकिशोर को डिटेन किया गया। पुलिस के पूछताछ करने पर उसने हत्या करना स्वीकार किया और अन्य आरोपियों की इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई के दौरान वृताधिकारी गंगापुर सिटी मुनेश कुमार मीना, थानाधिकारी गंगापुर सिटी कैलाश चंद, संजय प्रसाद, लख्मीचंद, राजेंद्र धाकड़, अवधेश और सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।