शांति भंग करने के आरोप में 18 आरोपी गिरफ्तारः-
जीतेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल थाना वजीरपुर ने गणपत पुत्र प्रकाश माली, उमापत पुत्र प्रकाश माली, अवधेश पुत्र प्रकाश माली, बिहारी पुत्र हरज्ञान माली, रामस्वरूप पुत्र हरज्ञान माली, विजय पुत्र हरज्ञान माली, जितेश पुत्र विजय माली निवासीयान श्यारोली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार फैयाज खान सहायक उपनिरीक्षक थाना खण्डार ने ब्रजमोहन पुत्र नरसंगा, पवन पुत्र ब्रजमोहन, व्रन्दाकवन पुत्र मांगी लाल, मुकुट पुत्र मांगीलाल, मांगी लाल पुत्र बजरंगा, परसराम पुत्र मांगी लाल निवासी मेई कलां, विष्णु पुत्र ओमप्रकाश निवासी सती मोहल्ला खण्डार, मनीष पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम बङौद हाल सती मोहल्ला खण्डार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार वीरसिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना खण्डार ने लक्ष्मीकांत पुत्र रामस्वरूप प्रीतम पुत्र छोटूलाल, ओमप्रकाश उर्फ गोलू पुत्र गोपीराम निवासीयान गंगानगर खण्डार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात का 1 आरोपी गिरफ्तारः-
भीमसिंह हैड कांस्टेबल थाना मानटाउन ने रोहिताश पुत्र रामदयाल जाटव निवासी ढिनोरा जिला करौली को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना मानटाउन पर मुकदमा नंबर 231/2021 धारा 379 में मामला दर्ज किया गया था।
सभी जिलेवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Ustad Men’s Shoes Showroom Sawai Madhopur
यहां पर स्पोर्ट शूज, लेदर शूज, इम्पोर्टेड शूज, जूती, सैंडल, चप्पल, लोफर एवं फॉर्मल शूज उचित दाम पर मिलते है।
पता – G-85, In Front of GRP Thana, Ganesham Block, City Center Mall Near Railway Station, Bazariya Sawai Madhopur
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : –
संजय लेखवानी – +91 9079278576
शाहरुख खान – +91 8005537040