शांति भंग करने के आरोप में 11 आरोपी गिरफ्तारः-
अरविन्द हैड कांस्टेबल थाना सूरवाल ने जगदीश पुत्र काडू निवासी अजनोटी, धर्मराज पुत्र रामनिवास निवासी अजनोटी शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार लक्ष्मण सिंह हैड कांस्टेबल थाना मलारना डूंगर ने फतेहसिंह उर्फ राधेश्याम पुत्र रूपनारायण, लक्ष्मण उर्फ गोलू पुत्र रामहेत निवासीयान श्यामोली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार धनराज मीणा थानाधिकारी थाना मलारना डूंगर ने धारासिंह पुत्र गंगाविशन निवास पाकल की ढाणी एण्डा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार नारायण सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना मलारना डूंगर ने सूर्यप्रकाश पुत्र राधाकिशन निवासी बैरेर थाना रैणी जिला अलवर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार जरदार खॉन सहायक उपनिरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने हेमराज पुत्र मनमोहन गुर्जर निवासी जीतकीपुर थाना नादौती जिला करौली, मानसिंह पुत्र बादामसिंह निवासी जीतकीपुर थाना नादौती जिला करौली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मीठालाल हैड कांस्टेबल थाना सदर गंगापुर सिटी धीरज पुत्र हेमराज मीना निवासी मुराड़ा, जितेन्द्र पुत्र प्यारेलाल निवासी मीनापाड़ा सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार छोटेलाल हैड कांस्टेबल थाना पीलोदा ने मुकेश कोली पुत्र रामकिशन कोली निवासी रेण्डायल गुर्जर निवासी पीलोदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात के 2 आरोपी गिरफ्तारः-
कालूराम मीना वृताधिकारी वृत गंगापुर सिटी ने जलसिंह पुत्र लड्डू निवासी कुनकटा कलां को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना सदर गंगापुर सिटी पर मुकदमा नंबर 168/21 में दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार छोटेलाल हैड कांस्टेबल थाना पीलोदा ने काड़ा उर्फ तूफान उर्फ तरूण पुत्र रामहरी मीना निवासी पीलोना को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना पीलोदा पर मुकदमा नंबर 109/21 ता.ही. में दर्ज किया गया था।
3 वारंटी गिरफ्तार:-
जरदार खॉन सहायक उपनिरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने फरार वारण्टी आशिक खान पुत्र दीनमोहम्मद निवासी रेल्वे कॉलोनी के पीछे महुकलां को गिरफतार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध न्यायाधीश एडीजे गंगापुर सिटी द्वारा प्रकरण संख्या 63/11 गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
इसी प्रकार अब्दुल खालिक सहायक उपनिरीक्षक थाना बामनवास ने फरार वारण्टी भम्भू पुत्र पतरया निवासी बेड्डा सुकार, कैलाश उर्फ लौहड्या पुत्र पतरया मीना निवासी बेड्डा सुकार को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध न्यायालय जेएम कोर्ट बामनवास द्वारा प्रकरण संख्या 271/16 में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
ध्वनि प्रदूषण करने का 1 आरोपी गिरफ्तार:-
बृजेश मीणा थानाधिकारी थाना बामनवास ने विकेश कुमार मीना पुत्र चन्दालाल निवासी श्रीया लालसोट जिला दौसा को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सीएचसी बामनवास के सामने सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना बामनवास पर धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में प्रकरण संख्या 268/2021 दर्ज किया गया।
जुआ खेलते 2 आरोपी गिरफ्तारः-
जगदीश प्रसाद सहायक उपनिरीक्षक थाना सदर गंगापुर सिटी ने आमीर खान पुत्र अजीज खांन निवासी राजीव कॉलोनी उदेई मोड़ गंगापुर सिटी, तालीब पुत्र अजीज खांन निवासी राजीव कॉलोनी उदेई मोड़ गंगापुर सिटी को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान अवतार सिंह फिलिंग स्टेशन के सामने मानपुर में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये पाये गए जिस पर आरोपियों को मय 52 ताश के पत्ते व 440 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर धारा 13 आरपीजीओ में थाना सदर गंगापुर सिटी पर प्रकरण संख्या 237/21 दर्ज किया गया।