जिले में अवैध शराब के बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में गंगापुर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 60 पव्वे अवैध देशी शराब के जब्त किये है। पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने अवैध शराब के बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई के निर्दश दिए थे।
इस पर गंगापुर सिटी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजेश पुत्र चिम्म्नलाल निवासी उदेई कलां थाना सदर गंगापुर सिटी को 60 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कर गिरफ्तार किया है तथा थाना सदर गंगापुर सिटी पर प्रकरण नंबर 216/2020 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया है।