बेहतड़ में कल हुए महिला हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार
बेहतड़ में कल हुए महिला हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चंद घण्टों में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी अकरम उर्फ बबलू निवासी बेहतड़ को किया गिरफ्तार, आरोपियों ने मृतका और परिजनों के साथ कल हथियारों से की थी मारपीट, घायलावस्था में सड़क पर पटककर महिला के ऊपर चढ़ाई थी स्कोर्पियो, स्कॉर्पियो चढ़ाने से महिला सबीना बानो की मौके पर ही हुई थी मौत, गुस्साए लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस थाने में किया था प्रदर्शन, एएसपी के आश्वासन के बाद शव उठाने पर राजी हुए थे परिजन