खण्डार थाना पुलिस ने बलात्कार के आरोपियों को महज 12 घण्टे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी कमल गुर्जर पुत्र हनुमान गुर्जर एवं दीपक सैनी पुत्र रामलाल निवासी अल्लापुर खण्डार को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया की थाना खण्डार पर दर्ज मुकदमे पॉक्सो एक्ट को गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर सुरेन्द्र कुमार दानौदिया एवं शकील अहमद प्रभारी SIUCAW सवाई माधोपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना खण्डार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
आरोपी कमल गुर्जर व दीपक सैनी की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किये गये। मुखबिर से सूचना मिली कि प्रकरण के दोनों आरोपी गांव अल्लापुर में है। मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी थाना खण्डार मय जाप्ता द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पॉक्सो बलात्कार जैसे गम्भीर अपराध के आरोपी कमल गुर्जर पुत्र हनुमान गुर्जर एवं दीपक सैनी पुत्र रामलाल निवासी अल्लापुर खण्डार के विरुद्ध जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर दोनों आरोपियों को आज गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।आरोपियों से पूछताछ जारी हे ।
आरोपियों को बाद तफ्तीश न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में वीरसिंह सहायक उप निरीक्षक ईन्चार्ज चौकी बी. खुर्द, सुरज्ञान कांस्टेबल, मुकेश कांस्टेबल, अनिल कांस्टेबल, अमृतलाल कांस्टेबल एवं विजय सिंह कांस्टेबल शामिल रहे।