सट्टे की खाईवाली करते हुए 2 आरोपी गिरफ्तारः-
जब्बार शाह सहायक उपनिरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने अनिल उर्फ बैल्डर पुत्र देवीलाल निवासी बीरजी की बगीची गंगापुर सिटी को तथा जंवर सिंह हैड कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी ने विजेंद्र पुत्र हरीसिंह निवासी आरी पावर हाउस के पास गंगापुर सिटी को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी चूलीगेट नंबर 2 स्कुल के पास तथा आरी पावर हाउस के पास गंगापुर सिटी में सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये गये जिस पर आरोपियों को मय सट्टा पर्ची, बॉलपैन, 800 एवं 850 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर धारा 13 आरपीजीओ में थाना गंगापुर सिटी पर प्रकरण संख्या 446/21 एवं 447/21दर्ज किया गया।
शांति भंग करने के आरोप में 5 आरोपी गिरफ्तारः-
हेमेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल थाना वजीरपुर ने गणेश पुत्र बतास्या निवासी बडौली का पुरा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार भागवत सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना बाटोदा ने वरुण उर्फ ब्रहमसिंह पुत्र रामखिलाडी निवासी कुनकटा कलां, जनक पुत्र छीतरमल निवासी कुटकटा कलां, रिंकू पुत्र रामू निवासी झाडौली बामनवास को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार रुपसिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना मलारना डूंगर ने मोहनलाल माली पुत्र श्योजीराम माली निवासी छाण हाल निवासी मलारना डूगंर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।