जिले भर से पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में 3 आरोपी, दर्ज मुकदमें के 2 आरोपी एवं शराब पीकर उत्पात मचाते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में अशोक कुमार पुत्र इन्द्राज निवासी मीना बडौदा वजीरपुर, हरसहाय उर्फ कल्लू पुत्र ठण्डीराम निवासी अमनपुरा कॉलोनी गंगापुर सिटी एवं सुमनदेवी पत्नी सन्तोष गुर्जर निवासी गुलकन्दी स्कूल के पास गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार मुकदमों व अन्य मामलों में वांछित इरसाद उर्फ टेन्जर पुत्र अजीमुद्दीन निवासी करमोदा एवं रेखा चरपोटा पुत्री शंकर चरपोटा निवासी लक्ष्मणगढ़ झरी भूंगडा जिला बांसवाड़ा को गिरफ्तार किया है।
इसी प्रकार शराब पीकर पीकर उत्पात मचाते दिलराज पुत्र रमेश निवासी माधोसिंहपुरा सवाई माधोपुर एवं विमल पुत्र रामप्रसाद निवासी माधोसिंहपुरा सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।