सवाई माधोपुर जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत पुलिस ने 6 आरोपियों को जिले भर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शांति भंग करने के 3 आरोपी, अन्य मुदकमों में 2 व शराब पीकर वाहन चलाते 1 आरापी को गिरफ्तार किया है।
शांति भंग करने के 3 आरोपी गिरफ्तार:-
ऋषि मीना पुत्र कैलाश चन्द मीना निवासी बिलोना कलां, मण्डावरी जिला दौसा, सिकन्दर पुत्र जगनलाल निवासी भडैरडा जिला सवाई माधोपुर एवं जसवन्त पुत्र मांगीलाल निवासी गुलखेडी जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य में वांछित 2 आरोपी गिरफ्तार:-
सत्यवीर उर्फ सतवीर जाट पुत्र मूलचन्द जाट निवासी मोरोज बहरावण्डा कलां जिला सवाई माधोपुर एवं संजय कुमार पुत्र अर्जुन निवासी 89/एसएफ/04, हाज्यावाला राजीव आवास योजना, सांगानेर, मुहाना मंडी जयपुर को गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
नेमीचन्द पुत्र बद्रीलाल निवासी सांगरवासा मलारना डूगंर को गिरफ्तार किया गया।