शांति भंग करने के 2 आरोपी गिरफ्तार:-
मुस्ताक हेड कांस्टेबल थाना बौंली ने पप्पू पुत्र छोटू निवासी गुगडोद थाना बौंली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जीतेन्द्र सिंह स.उ.नि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने काडु पुत्र हीरालाल निवासी हीरापुर थाना सदर गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात के 2 आरोपी गिरफ्तार:-
सुरेन्द्र सिंह उ.नि. थाना बाटोदा ने दर्ज मुकदमात का आरोपी मेघराज मीना पुत्र प्रेमराज मीना निवासी बरनाला थाना बाटोदा को गिरफ्तार किया गया।
मुकेश कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना रवांजना डूंगर ने दर्ज मुकदमात का आरोपी मीठालाल मीना पुत्र जयराम निवासी मूई पुलिस थाना रवाजंना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब बेचता 1 आरोपी गिरफ्तारः-
गिर्राज प्रसाद हेड कांस्टेबल थाना मानटाउन ने फूलचन्द पुत्र भंवरलाल निवासी झुग्गी झोपडी साहू नगर सीमेन्ट फैक्ट्री थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर को अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी साहू नगर स्कूल के कोर्नर के पास सुलभ कोम्पलैक्स के सामने ग्राउण्ड सवाई माधोपुर में अवैध शराब बेचते हुए पाया गया। जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया। जिस पर आरोपी के खिलाफ मु.नं. 287/2020 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में थाना मानटाउन पर दर्ज किया गया।
सट्टे की खाईवाली करता 1 आरोपी गिरफ्तारः-
अतर सिंह हैड कांस्टेबल थाना वजीरपुर ने राजेश जाटव पुत्र सियाराम जाटव निवासी कुसाय थाना वजीरपुर को सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी कुसाय नहर के पास बद के पेड़ के नीचे कुसाय थाना वजीरपुर में सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करता हुआ पाया गया। जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची, बाॅलपैन व 1020 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा नंबर 248/2020 धारा 13 आरपीजीओ में थाना वजीरपुर पर दर्ज किया गया।