शांति भंग करने के आरोप में 3 आरोपी गिरफ्तारः-
फैयाज खान सहायक उप निरीक्षक थाना सूरवाल अख्तर पुत्र नूरदीन निवासी ग्राम सेलु थाना सूरवाल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार भीम सिंह हैड कांस्टेबल थाना मलारना डूंगर ने राशिद उर्फ गुड्डू पुत्र निसार खान निवासी मलारना डूंगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मोहन सिंह सहायक उप निरीक्षक थाना बी.कलां ने महावीर पुत्र अर्जुन महावर निवासी बालेर थाना बरहावण्डा कलां को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
ध्वनि प्रदूषण करने का 1 आरोपी गिरफ्तार:-
दिग्विजय सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना खण्डार ने रामभजन उर्फ बनवारी निवासी पादडा थाना खण्डार जिला सवाई माधोपुर को ध्वनि प्रदूषण के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सार्वजनिक स्थान रामेश्वर मोड़ पर तेज आवाज में डेक मशीन बजाता जा रहा था जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन के गिरफ्तार कर थाना खण्डार पर मुकदमा नंबर 56 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में दर्ज किया गया।
जुआ खेलते 2 आरोपी गिरफ्तारः-
फकरूद्दीन हैड कांस्टेबल थाना रवांजना डूंगर कमलेश पुत्र सीताराम, पृथ्वीराज पुत्र हंसा निवासीयान साँकली थाना रवांजना डूंगर को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपि सार्वजनिक स्थान रवांजना डूंगर में ताश के पत्तों पर पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए पाये गए। जिस पर आरोपियों को मय 52 ताश के पत्ते व 630 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा नंबर 47 धारा 13 आरपीजीओ में थाना रवांजना डूंगर पर दर्ज किया गया।