कोतवाली थाना पुलिस सवाई माधोपुर ने शांति भंग करने के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने रात्रिकालीन गश्त के दौरान कुतलपुरा रोड़ रेल्वे कॉलोनी से पवन मेरोठा पुत्र रामस्वरूप निवासी मखोली थाना कुंडेरा, सिकन्दर चौधरी पुत्र जुगराज निवासी कुतलपुरा जाटान, दिलराज सैनी पुत्र रमेंश चन्द सैनी निवासी माधोसिंहपुरा थाना कोतवाली सवाई माधोपुर, केशव सैनी पत्र मोहन लाल माली निवासी खिलचीपुर थाना कुंडेरा, योगेश शर्मा उर्फ विक्की पुत्र विरेन्द्र कुमार निवासी विज्ञान नगर थाना कोतवाली सवाई माधोपुर, वाहिद उर्फ बल्लू पुत्र पिरूद्धीन निवासी कुलतपुरा जाटान रेल्वे कॉलोनी थाना कोतवाली जिला सर्वाइ माधोपुर को सीआरपीसी में शान्तिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि रात्रि गश्त के दौरान थाना कोतवाली सवाई माधोपुर पर सूचना मिली कि 5-6 लड़के कुतलपुरा रोड़ रेल्वे कॉलोनी में लड़ाई -झगड़ा कर उत्पात मचा रहे है। सुचना पर तुरन्त ही एएसआई सौसाई लाल मय जाप्ता ने मौके पर पहुंचकर झगड़ा कर रहे लड़कों को समझाइश की गई लेकिन कोई भी शख्स किसी भी बात को मानने को तैयार नहीं थे। मौके पर संज्ञेय अपराध की परिकल्पना होने पर सभी को मौके पर ही सीआरपीसी शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक सोसाईलाल, कांस्टेबल जगमोहन, कांस्टेबल कुलदीप आदि शामिल रहे।