जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि कोतवाली गंगापुर सिटी पुलिस ने वर्ष 2018 से फरार चल रहे आरोपी गजेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ पप्पू पुत्र देवकीनन्दन शर्मा निवासी गांव हाडौती तहसील सपोटरा थाना सपोटरा जिला करौली को मंगलवार को जयपुर में दुर्गापुरा टोंक रोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
यह था मामला:- आरोपी तांत्रिक द्वारा बीमार युवती को ईलाज के लिये डेढ़ महीने तक कमरे में बंद रखा गया था। बदबू से पता चला था कि वह मर चुकी है। तंत्र-मंत्र से लोगों का ईलाज करने के बहाने रूपये ऐंठते थे। घर में ही मन्दिर बनाकर मृतक युवती को गद्दी पर बिठाकर डेढ़ माह तक तांत्रिक क्रियाकलाप किया गया था। परिवार के लोगों को बुरी तरह से डरा धमकाकर अंधविश्वास में लेकर कहा कि एक माह बाद मृतका पुनः जीवित हो जाएगी। तांत्रिक युवती की मौत के बाद भी जादू टोना करते रहे। मौहल्ले एवं आसपास में बदबू फैली तब जाकर पता चला कि युवती मर चुकी है। आरोपी तांत्रिक से एक पिस्टल एवं 8 जिन्दा कारतूस भी पुलिस द्वारा बरामद किये गये थे।
इन लोगों को पुलिस पूर्व में कर चुकी है गिरफ्तार:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ताराचंद पुत्र लल्लूराम राजपूत, सन्दीप तिवारी उर्फ बन्टी, गोपाल सिंह पुत्र छतर सिंह राजपूत, नीटू उर्फ कप्तान सिंह जाट एवं दो महिला मुल्जिमों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
गठित टीम:- जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हिमांशु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गंगापुर सिटी के सुपरविजन में, कालूराम मीना, पुलिस उप अधीक्षक, गंगापुर सिटी के निर्देशन में धनराज मीना पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी गंगापुर सिटी के नेतृत्व में धनराज मीना पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी गंगापुर सिटी, नोबेल सैनी उप निरीक्षक थानाधिकारी पीलोदा, अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक साईबर सैल, पुष्पेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल, मुरारी लाल हैड कांस्टेबल, ऋषिकेश कांस्टेबल, विश्वनाथ प्रताप सिंह कांस्टेबल सहित राकेश शर्मा कांस्टेबल टीम में शामिल रहे।
टीम द्वारा किए गए प्रयास:- मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गजेन्द्र उर्फ पप्पू शर्मा घटना के बाद से ही अपनी गिरफ्तारी के भय से मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान के विभिन्न जिलों में छिपता फिर रहा था। गठित टीम में अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक द्वारा अपने मुखबिरी तंत्र व तकनीकि कौशल के आधार पर मुलजिम के संभावित ठिकानों के बारे में जानकारी एकत्रित की गई एवं मुलजिम को मंगलवार को जयपुर से गिरफ्तार किया गया।