शांति भंग करने के आरोप में 7 आरोपी गिरफ्तारः-
भगवान लाल थानाधिकारी थाना खण्डार ने रमेश पुत्र गिर्राज निवासी बाढ़पुर, कैलाश पुत्र भागचन्द निवासी बाढ़पुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार छिंगाराम हैड कांस्टेबल थाना बामनवास ने लविस पुत्र बाबूलाल निवासी शफीपुरा, लाखन पुत्र तेजराम निवासी शफीपुरा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार जगदीश सिंह हैड कांस्टेबल थाना पीलोदा ने जलधारी पुत्र बद्री मीना निवासी पीलोदा, भगतराम पुत्र बद्री मीना निवासी घीस्याडया पट्टी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात के 3 आरोपी गिरफ्तारः-
अब्दुल रहमान एएसआई थाना सूरवाल ने अनवर खान उर्फ अनार पुत्र मजीद निवासी मखोली को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना सूरवाल पर मुकदमा नंबर 201/2021 धारा 379, 307 आईपीसी 4/21 एमएमडीआर एक्ट व 3 पीपीडी एक्ट में दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार मोतीसिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना बामनवास ने केशव मीना पुत्र धर्मसिंह मीना निवासी बामनवास पट्टीकलां को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना बामनवास पर मुकदमा नंबर 209/2021 धारा 457, 380 आईपीसी में दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार बृजेश कुमार थानाधिकारी थाना बामनवास ने धीरसिहं उर्फ धीरज पुत्र धुन्धीराम निवासी शफीपुरा को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना बामनवास पर मुकदमा नंबर 232/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया था।
सभी जिलेवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Ustad Men’s Shoes Showroom Sawai Madhopur
यहां पर स्पोर्ट शूज, लेदर शूज, इम्पोर्टेड शूज, जूती, सैंडल, चप्पल, लोफर एवं फॉर्मल शूज उचित दाम पर मिलते है।
पता – G-85, In Front of GRP Thana, Ganesham Block, City Center Mall Near Railway Station, Bazariya Sawai Madhopur
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : –
संजय लेखवानी – +91 9079278576
शाहरुख खान – +91 8005537040