शहर पुलिस चौकी पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी शाहिद पुत्र अख्तर हुसैन को गिरफ्तार किया है।
शहर चौकी प्रभारी नोवेल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली थाने में गत 28 अगस्त को शाहरुख पुत्र जाहिर निवासी निवासी मिर्जा मोहल्ला ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करावाई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी बाइक घर के बाहर खड़ी थी। इस दौरान अज्ञात चोर उसकी बाइक को चुरा कर ले गए। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने शहर चौकी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। शहर चौकी पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दी एवं कई जगहों पर पूछताछ की।
पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी शाहिद पुत्र अख्तर हुसैन निवासी मिर्जा मोहल्ला को शनिवार शाम सिनेमा गली के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चुराई गई बाइक भी बरामद की है। इससे पूर्व में भी आरोपी के विरुद्ध बाइक चोरी के कई मामले थाने में दर्ज है।