पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर सुधीर चौधरी के निर्देशनुसार जिला सवाई माधोपुर में अवैध बजरी खनन, परिवहन व निर्गमन की रोकथाम, रैकी करने वालों तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कारवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशानुसार राकेश राजौरा आरपीएस वृताधिकारी वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर के सुपरविजन में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को रात्रि गश्त के दौरान राकेश कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना मलारना डूंगर मय भीमसिंह हैड कांस्टेबल एवं गश्त जाप्ता द्वारा पीपलवाड़ा नहर से मुल्जिम मुशर्रफ पुत्र अल्लानूर निवासी दौनायचा के कब्जे से एक ह्यूंडई आई 10 कार, एक देशी पिस्टल व तीन जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है, जिसके विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
इसी प्रकार रात्रि को गश्त के दौरान ग्राम भूखा से एक बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली व दो खाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को धारा 38 पुलिस एक्ट के तहत जप्त किया गया। अवैध बजरी वाहनों की रैकी करने वाले तीन व्यक्ति विकास पुत्र सूरजमल मीना निवासी करेल, राजेश पुत्र बृजलाल मीना निवाली करेल एवं सुखराम पुत्र नंदलाल गुर्जर निवासी खिरनी को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक मारुति 800 कार व एक मोटर साईकिल भी जप्त की गई है।
वर्तमान में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक वृत ग्रामीण के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन, परिवहन व निर्गमन की रोकथाम, रैकी करने वालों तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।