सट्टे की खाईवाली करते हुए 01 आरोपी गिरफ्तारः-
मुकेश कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना पीलोदा ने भगवान पुत्र छुटटनलाल मीना निवासी पीलोदा को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीलोदा में सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची, बॉलपैन व 1120 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर धारा 13 आरपीजीओ में थाना पीलौदा पर प्रकरण दर्ज किया गया।
शांति भंग करने के आरोप में 10 आरोपी गिरफ्तारः-
सुरज्ञान सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना सूरवाल ने सुखराम पुत्र रामेश्वर निवासी त्रिलोकपुरा, दूधमल पुत्र देवकिशन निवासी त्रिलोकपुरा, हरिमोहन पु्त्र इन्द्रलाल निवासी बाडोलास, दिलखुश पुत्र सुखराम निवासी त्रिलोकपुरा, जीतराम पुत्र ठण्डीराम निवासी बाटोदा, हंसराज पुत्र गिर्राज निवासी भावड, जगजीवन पुत्र सत्यनारायण निवासी भावड, चिरंजीलाल पुत्र रामसहाय निवासी बाटोदा, दयाराम पुत्र गोपाल लाल निवासी भावड को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार फैयाज खान सहायक उपनिरीक्षक थाना खण्डार ने प्रेमसिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी जयसिंहपुरा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जुआ खेलते हुए 2 आरोपी गिरफ्तारः-
छोटेलाल हैड कांस्टेबल थाना पीलोदा ने मुरारी पुत्र रामकिशोर मीना निवासी स्टेशन का पुरा पीलोदा राधामोहन पुत्र गिर्राज मीना निवासी पीलोदा को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान सार्वजनिक स्थान पर पुराना बाजार पीलोदा में ताश के पत्तों पर पैसों का दाब लगाकर जुआ खेलते हुये पाये गए जिस पर आरोपियों को मय 52 ताश के पत्ते व 2300 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर धारा 13 आरपीजीओ में थाना पीलोदा पर प्रकरण दर्ज किया गया।