खंडार थाना पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गत 22 मार्च को खंडार की शुक्ला कॉलोनी निवासी रामजीलाल गर्ग ने अपने मकान में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें रामजीलाल ने बताया था कि चोर उनके सूने घर का ताला तोड़कर सवा लाख रुपए और चार चांदी के सिक्के चुराकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा चोरों की पहचान की।
चोरी की वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान कैलाश, हनुमान, सुरेंद्र, निवासी बालेर के रूप में हुई। खंडार थाना पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु धरपकड़ अभियान के तहत एसपी सुनील कुमार विश्नोई व एसपी राकेश राजोरा के निर्देशन में, सीओ ग्रामीण अनिल कुमार डोरिया मार्गदर्शन में पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीम ने आरोपियों की तलाश में उनके घर पर दबिश दी और आरोपी कैलाश पुत्र बद्री, हनुमान पुत्र श्रीमोहन और सुरेन्द्र पुत्र रामावतार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने रामजीलाल गर्ग के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।