डी.एस.टी. प्रभारी विनोद कुमार मीना पु.नि. को मुखबिर द्वारा थाना खण्डार पर सूचना दी की एक अल्टो कार में कुछ लोग संदिग्ध है जो सवाई माधोपुर से खण्डार की तरफ जा रहै है। उक्त सूचना पर पुलिस चौकी बहरावण्डा खुर्द के सामने नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी वाहन चैंकिग मे सवाई माधोपुर की ओर से आने वाले वाहनों को चैक किया गया।
समय 8:10 पी.एम. पर सवाई माधोपुर की ओर से एक अल्टो गाडी न. आरजे 25 सी ए 7323 आई, जिसमे तीन लड़के बैठे हुऐ थे, को रूकवाया जाकर तीनो संदिग्धो व अल्टो गाडी की अन्दर से तलाशी ली गई तो गाडी मे भारतीय मनोरंजन बैंक की नो गड्डीयां 10/-, 50/-, 100/-, 200/-, व 500 रूपये की मिली। उक्त भारतीय मनोरंजन बैक की नोटो की गड्डीयो के बारे में उक्त तीनों शक्सान से पूछताछ पृथक-पृथक व संयुक्त रूप से की गई तो पता चला कि उक्त व्यक्ति एक लाख असली नोटो के बदले मे दो लाख के भारतीय मनोरंजन बैंक के रूपये देते व लोगों से छलावा करते है। तीनों संदिग्धो को पूरण पुत्र धनजी, निवासी सेंवती कंला पुलिस थाना बहरावण्डा कंला जिला सवाई माधोपुर, शिवराम पुत्र मुरारी निवासी गोकुलपुर पुलिस थाना बहरावण्डा कंला जिला सवाई माधोपुर, ब्रजबिहारी शर्मा पुत्र बजरंगलाल निवासी बालेर पुलिस थाना बहरावण्डा कंला जिला सवाई माधोपुर को अन्तर्गत धारा 151 जा.फौ. मे डी.एस.टी. टीम एंव खण्डार थाना द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया गया व अल्टो गाडी न.आरजे 25 सी ए 7323 को कागजात के अभाव मे अन्तर्गत धारा 207 एम.वी. एक्ट मे जब्त किया व पूछताछ जारी है।