शांति भंग करने के आरोप में 12 आरोपी गिरफ्तारः-
राजेश सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना बामनवास ने गिरधारी पुत्र रामजीलाल निवासी ग्राम भांवरा बामनवास को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार गणपत सिंह हैड कांस्टेबल थाना खण्डार ने देवलाल पुत्र भैरूलाल निवासी निमली खुर्द, विक्रम पुत्र रघुवीर निवासी नीमली खुर्द, लेखराज पुत्र हीरालाल निवासी नीमली खुर्द को व इसी प्रकार मोहनलाल हैड कांस्टेबल थाना खण्डार ने रामनिवास पुत्र सीताराम निवासी छाण खण्डार, अशोक पुत्र शंकरलाल, हरीमोहन पुत्र श्रीकिशन, रमेश पुत्र गोपाल, गोपाल पुत्र श्रीकिशन, लक्ष्मीनारायण पुत्र श्रीकिशन निवासियान गोठबिहारी खण्डार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार अरविन्द हैड कांस्टेबल थाना सूरवाल ने हरि जाट पुत्र रणजीता निवासी पूसोदा सूरवाल, महावीर पुत्र शंकरलाल निवासी पूसोदा सूरवाल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।