जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने आज शुक्रवार को अलग-अलग मामलों में विभिन्न थानान्तर्गत पुलिस ने 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सवाई माधोपुर सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार जिले में पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार शांति भंग करने के आरोप दीपक कुमार पुत्र बनवारीलाल कोली निवासी कोलीपाड़ा गंगापुर सिटी, कमल कुमार पुत्र बनवारीलाल निवासी कोलीपाड़ा गंगापुर सिटी, महेन्द्र पुत्र जमनाशंकर निवासी पाली थाना खण्डार, विकास पुत्र हरिमोहन निवासी पाली थाना खण्डार, प्रेमसिंह पुत्र रामसहाय निवासी झाडोली थाना बामनवास को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में रामकिशन पुत्र मिश्रीलाल निवासी सिंगोर कलां, रामदयाल पुत्र नारायण निवासी सिंगोर कलां को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार अवैध शराब बेचते हुए रामसिंह पुत्र गोरधन निवासी खेडली थाना मानटाउन, अजय तिलोर पुत्र गिर्राज तिलोर निवासी केशव बस्ती थाना चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य मामलों में वांछित आरोपी राजेन्द्र कुमार पुत्र श्रवण निवासी बगीना थाना चौथ का बरवाड़ा, टीकाराम नागर पुत्र प्रभूलाल निवासी लिवाली थाना बामनवास, मुनीराज उर्फ मुनीम सिंह मीना पुत्र घमण्डीलाल निवासी भांवरा थाना बामनवास को गिरफ्तार किया गया।