सवाई माधोपुर जिले में एसपी सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत पुलिस ने जिले भर से 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी लोकेन्द्र सिहं पुत्र शिवकरण सिहं निवासी आईएचएस कॉलोनी बजरिया, रघुवीर सिहं पुत्र थानसिंह निवासी आईएचएस कॉलोनी बजरिया, दीपक सिहं पुत्र राजेन्द्र सिहं निवासी काछड़ा खण्डार, संदीप राठौड़ पुत्र श्याम सिहं राजपूत निवासी मकराना जिला नागौर, भानू प्रताप सिहं पुत्र श्रवण सिंह निवासी रोजड़ी थाना फूलेरा जिला जयपुर, अजय सिहं पुत्र भंवर सिंह निवासी काछड़ा खण्डार, आसिफ पुत्र गुलाब, मुफीद पुत्र सरताज, नवीशेर पुत्र रहमुददीन मलारना डूंगर, मैनेजर पुत्र कैलाश निवासी सांचोली बाटोदा, रामसिंह पुत्र रामजीलाल निवासी जालपाखेडी रवांजना डूंगर, मूलचन्द कोली पुत्र भागचन्द कोली निवासी कोलीपाड़ा गंगापुर सिटी, राहुल पुत्र रामजीलाल कोली निवासी कोलीपाड़ा गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य मामलों में वांछित आरोपी रामलखन पुत्र रमेश सैन निवासी तलावड़ा खण्डार को गिरफ्तार किया गया। शराब पीकर वाहन चलाते लालचन्द पुत्र रामप्रसाद निवासी रानीला बामनवास को गिरफ्तार किया गया। शराब पीकर पीकर उत्पात मचाते हुए गोरधन पुत्र रामफूल निवासी ईटावा चौथ का बरवाड़ा, मनोज पुत्र लोडक्या निवासी डेकवा सवाई माधोपुर, बिजेन्द्र पुत्र सुरेश सिंह कुशवाह निवासी केकवा थाना हजरुख जिला जालौन उतरप्रेदेश, मनोज कुमार पुत्र लेट पंकराज निवासी अध्योपुरी थाना नया बस्ती झांसी उतर प्रदेश, रामचरण पुत्र कजोड़मल निवासी रानीला बामनवास को गिरफ्तार किया गया।
शबरी ऑर्गेनिक
शुद्धता व गुणवत्ता आपके द्वार