जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने आज शनिवार को वांछित चल रहे 27 आरोपियों को गिरफ्तारी गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की राकेश मीना पुत्र गोपाल मीना निवासी मैनपुरा सूरवाल, जितेन्द्र पुत्र मथुरालाल निवासी श्यामोता सूरवाल, अरुण पु्त्र हरगोविन्द निवासी खण्डार, दीपक पुत्र हरगोविन्द निवासी खण्डार, विष्णु पुत्र जगदीश निवासी खण्डार, महेश पुत्र जगदीश निवासी खण्डार, जगदीश पुत्र कल्याणमल निवासी खण्डार, हरगोविन्द पुत्र कल्याणमल निवासी खण्डार, मनीष पुत्र हरगोविन्द निवासी खण्डार समस्त थाना खण्डार, रामवीर गुर्जर पुत्र विजय सिंह गुर्जर निवासी हबीबपुर सदर गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सटटे की खाईवाली करते हुए फैजान पुत्र मुखत्यार निवासी उदई कलां सदर गंगापुर सिटी, मुजाहिद पुत्र मुस्ताक निवासी उदई कलां सदर गंगापुर सिटी, मौसिन पुत्र जुबैर अली निवासी उदई कला सदर गंगापुर सिटी, राहिल पुत्र माहिर निवासी उदई कलां सदर गंगापुर सिटी, कैफ पुत्र अरजद निवासी उदई कलां सदर गंगापुर सिटी, मुजामिल पुत्र मकदुल निवासी उदई कलां सदर गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार शराब पीकर वाहन चलाते हंसराज मीना पुत्र मोहनलाल निवासी भेडोला बौंली को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मुकदमों व अन्य मामलों में में फरार चल रहे वांछित आरोपी मोनू साहू पुत्र ओमप्रकाश शाहू निवासी आलनपुर, रामहेत पुत्र गोकुल निवासी ग्राम सेदरी गूजरान थाना सोंप जिला टोंक, शिवसिंह पुत्र किशोर निवासी आखोदिया बाटोदा, केशव कुमार पुत्र धर्मसिंह उर्फ धर्मी निवासी बामनवास पट्टीकलां को गिरफ्तार किया गया। शराब पीकर उत्पात मचाते विशाल पुत्र बरमा निवासी आईएचएस कॉलोनी थाना मानटाउन, गुलाबचन्द पुत्र कजोडमल निवासी बामनवास पट्टीकलां, कमलसिंह पुत्र आशाराम निवासी बामनवास पट्टीकलां को गिरफ्तार किया गया।