शांति भंग करने के आरोप में 18 आरोपी गिरफ्तारः-
करण सिंह थानाधिकारी थाना गंगापुर सिटी ने चन्द्रा पत्नि उत्तम निवासी बारह कृष्ण अवतार आगरा, सुमित्रा पत्नि नन्दू, निवासी बारह खम्बा आगरा, इन्दू पत्नि तानसेन निवासी बारह खम्भा आगरा, किस्तूरी पत्नि सुरेश निवासी बारह खम्बा आगरा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार योगेन्द्र शर्मा थानाधिकारी थाना वजीरपुर ने सीताराम पुत्र स्व. प्यारेलाल निवासी फुलवाड़ा, उदयसिंह पुत्र सुरजन मीना निवासी फुलवाड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकेश कुमार एएसआई थाना उदेई मोड़ ने शिवचरण पुत्र झम्मन लाल निवासी बगलाई पीलोदा हाल निवासी रिको एरिया गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार बनवारी लाल हैड कांस्टेबल थाना बौंली ने लल्लूराम पुत्र रामदयाल निवासी पीपलदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार गिर्राज प्रसाद सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने जाकिर पुत्र जकरूददीन निवासी रेलवे कॉलोनी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मोहनलाल हैड कांस्टेबल थाना सूरवाल ने कमलेश वर्मा पुत्र हरिकेश निवासी गंगा सतिपुरा धर्मेश पुत्र हरिशंकर निवासी भगवतगढ़, पिंकू वर्मा पुत्र रामस्वरूप निवासी गुलाब बाग बजरिया, गणेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी ढाणी मानपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार सियाराम हैड कांस्टेबल थाना सूरवाल ने राहुल पुत्र सुरेश चन्द रेगर, कृपाशंकर पुत्र मोहनलाल रेगर निवासियान भगवतगढ़ को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार पुरूषोत्तम हैड कांस्टेबल थाना चौथ का बरवाड़ा ने जितेन्द्रू पुत्र रामावतार मीना निवासी आदलवाड़ा खुर्द, नारायण मीना पुत्र जमनालाल मीना निवासी आदलवाड़ा कलां, देवीशंकर पुत्र रामधन मीना निवासी आदलवाड़ा कलां को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 3 आरोपी गिरफ्तारः-
पुरूषोत्तम हैड कांस्टेबल थाना चौथ का बरवाड़ा ने शेखर माता बबीता तिल्लौजर निवासी केशव बस्ती को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार जितेन्द्र सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना कोतवाली ने बबलू पुत्र पप्पू निवासी हरिजन बस्ती शहर, गोलू पुत्र पूरण निवासी हरिजन बस्ती शहर को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब बेचते 1 आरोपी गिरफ्तारः-
गणपत सिंह हैड कांस्टेबल थाना खण्डार ने सोनू पुरणमल उर्फ पुन्या पुत्र हनुमान निवासी रामदेव मन्दिर के पास शीतला पाड़ा खण्डार को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी रामदेव मंदिर के पास शीतला पाड़ा खण्डार में अवैध शराब बेचते हुए पाया गया।
जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 54 पव्वे अवैध देशी शराब के जप्त कर धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना खण्डार पर प्रकरण संख्या 337/2021 दर्ज किया गया।
सभी जिलेवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Ustad Men’s Shoes Showroom Sawai Madhopur
यहां पर स्पोर्ट शूज, लेदर शूज, इम्पोर्टेड शूज, जूती, सैंडल, चप्पल, लोफर एवं फॉर्मल शूज उचित दाम पर मिलते है।
पता – G-85, In Front of GRP Thana, Ganesham Block, City Center Mall Near Railway Station, Bazariya Sawai Madhopur
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : –
संजय लेखवानी – +91 9079278576
शाहरुख खान – +91 8005537040