वजीरपुर उपखंड क्षेत्र के पीलोदा थाना पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
पीलोदा थाना अधिकारी विनोद कुमार मीना ने बताया कि गश्त के दौरान छोटी उदेई के तालाब के पास गंगापुर सिटी की तरफ से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए। जो पुलिस की गाड़ी को देखकर वापस मुड़ने लगे। उन्हें जब रोका गया तो वे सकपका गये। उनके पेंट तेल से सने हुए थे।
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम बनवारी पुत्र जगदीश मोगिया निवासी माचडी थाना नादौती जिला करौली हाल खेडला जनेदपुर एवं दूसरे ने अपना नाम पहलाद पुत्र रामसिंह मोगिया निवासी चौकीदार मोहल्ला पीनान थाना राजगढ़ जिला अलवर का होना बताया।
जब उनकी मोटरसाइकिल में लगे थेले को चेक किया तो उसमें 9 रिंच, 1 प्लास, चार लोहा काटने वाले फनर मिले। उक्त सामान को अपने पास रखने बाबत कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम खेतों पर रखवाली करते हैं तथा रात में ट्रांसफार्मरों को खोल कर तांबे की कॉयल निकाल लेते हैं तथा थाना इलाके के गांव रेन्डायल व खेड़ला जनेदपुर व मौहचा के पुरा से भी ट्रांसफार्मरों की खोलने की बात कहीं। दोनों व्यक्तियों से थाने पर लाकर पूछताछ की गई तो बताया रात की समय आसपास लगे ट्रांसफार्मरों को डगे से तार काटकर तांबे की कॉयल निकाल लेते हैं और एक साथ इकट्ठा कर उनको बेच देते हैं। दोनों आरोपियों ने ट्रांसफॉर्मर की तांबे की करीब एक क्विंटल कॉयल करौली के राकेश कबाड़ी को 30 हजार रुपये में बेचना बताया है। उनके पास 29 हजार रुपये बचने की राशि मिली तथा एक हजार रुपये खर्च होना बताया। दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
थाना अधिकारी विनोद कुमार मीणा के अनुसार दोनों आरोपियों के बताए अनुसार चोरी किए गए तांबे की कॉयल को खरीदने वाले कबाड़ी राकेश पुत्र ब्रजमोहन खटीक निवासी इंदिरा कॉलोनी करौली के हिंडौन रोड स्थित दुकान से ट्रांसफार्मर के तांबे की कॉयल मिली जो करीब 1 क्विंटल वजनी थी, जिसको पुलिस द्वारा जप्त किया गया। जिनकी बाजार कीमत करीब 1 लाख रुपये से अधिक बताई गई है। इसके साथ ही चोरी का माल खरीदने पर आरोपी राकेश खटीक को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
(रिपोर्ट: फ़िरोज़ खान)